रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में पल-पल बदल रहे समीकरण से पेंच पूरी तरह फंसा हुआ नजर आ रहा है. जिस तरह से समीकरण में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है उससे किसी भी पार्टी के नेता अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. जेएमएम नेता हेमंत सोरेन अभी तक कुछ भी बोलने के लिए घर से बाहर नहीं निकले हैं.
बात करें सीटों पर बढ़त बनाए रखने की तो जेएमएम +40, बीजेपी 30, आजसू 3 जेवीएम 3, निर्दलीय 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहे महागठनबंधन के बीच अभी भी अटकले लग सकती हैं, ऐसे में कुछ भी खुलकर कहना ठीक नहीं होगा. समीकरणों में लगातार उलट-फेर देखने को मिल रहा है. हालाकि ये आंकड़ें लगातार बदल रहे हैं.
अगर छोटी पार्टियों की बात करें तो इसमें आजसू और जेवीएम भाजपा का साथ दे सकती है और अगर भाजपा 2 निर्दलीय को साथ ले ले तो सरकार बना सकती है. वहीँ जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. अगर किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो ऐसे में निर्दलियों की भूमिका अहम् हो जाएगी.
जमशेद पुर ईस्ट से रघुवर दास को कड़ी टक्कर दे रहे निर्दलीय सरयू राय भाजपा के बाग़ी है. ऐसे में कायस लगाए जा सकते हैं की अगर बीजेपी ने बहुमत में बढ़त बनाई तो फिर संभावना ये भी लगाई जा सकती है कि सरकार बनाने में बीजेपी भी गठजोड़ का रास्ता अपना सकती है.
हरियाणा के जैसे ही झारखंड में भाजपा सरकार ना बना ले. हरियाणा में कांग्रेस लड्डू बाँट चुकी थी लेकिन शाम होते होते भाजपा ने सरकार बना ली थी. ऐसे में फिलहाल जिस तरह से रूझान सामने आ रहे हैं उससे अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा.