सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायपुर के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 में पुनर्मतदान का समय शाम 5 बजे खत्म हो गया है. हालांकि अभी जो मतदाता पर्ची लिए कतार में खड़े हैं वो मतदान कर करेंगे. बता दें कि मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद दोबारा मतदान कराया गया है. शाम 5 बजे तक औसत 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

पुनर्मतदान में 4 बजे तक 657 वोट पड़ चुके हैं. जिसमें 321 पुरुष ने वोट डाला है. वहीं मतदान करने में पुरुषों से आगे 336 महिला ने मतदान किया है. अभी भी लोग लंबी कतार में मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं.

महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 के बूथ क्रमांक 399 में मतदान किया गया. बूथ की सूची में 1271 मतदाताओं का नाम शामिल है. साथ ही वार्ड में रहने वाले मतदाताओं के लिए अवकाश की भी घोषणा की गई थी. मतदान हो जाने की पहचान के लिए दूसरे उंगली पर स्याही लगाई गई.

बता दें कि प्रदेश भर के 151 नगरीय निकाय के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ है. 24 दिसंबर को सभी 2840 वार्डो के लिए मतगणना होगी.