दिल्ली। दुनिया में प्रदूषण की हालत किस कदर भयावह हो गई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें प्रदूषण के चलते हुई।
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2017 में प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा लोगों की जान भारत में गई है। निजी संस्था ग्लोबल एलायंस ऑन हेल्थ एंड पॉल्यूशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में सबसे ज्यादा मौतें प्रदूषण से हुई हैं।
2017 में दुनिया में सिर्फ 15 फीसदी मौतें प्रदूषण से हुई। करीब 2.75 करोड़ लोग इसके चलते शारीरिक रूप से अक्षम हो गए। इसलिए इसे दुनिया के सामने बड़ा संकट बताया गया है।