दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में चयनित 81 विधायकों में 40 विधायक ऐसे हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आधे विधायकों पर आपराधिक मामले बताते हैं कि राज्य की कमान कैसे हाथों में होगी।
इनमें हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, छेड़खानी व नाजायज तरीके से भीड़ जुटाने से संबंधित आरोप दर्ज हैं।विधानसभा चुनाव लडऩे वाले विधायकों में 44 फीसद विधायक अपनी सीट बचाने में फेल रहे। इस चुनाव में कुल 40 विधायक ऐसे हैैं जिनपर आपरााधिक मामले दर्ज हैैंं।
इससे साफ पता चलता है कि राज्य कि विधानसभा में चुने गए आधे माननीय अपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं। अब वो माननीय होकर राज्य की दिशा तय करेंगे।