जांजगीर-चांपा। डभरा नगर पंचायत के चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. यहां कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. डभरा में कांग्रेस ने 6 वहीं भाजपा ने 5 पर है.  इसके साथ ही 4 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. हालांकि जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. आइए आपको दिखाते हैं कौन कहां से जीता…

देखिए किस वार्ड से किसे मिली जीत…

वार्ड 1 सावित्री चंन्द्रा निर्दलीय
वार्ड 2 सुभाष अग्रवाल निर्दलीय
वार्ड 3 भाजपा रवि गुप्ता
वार्ड 4 भाजपा दीपक साहू
वार्ड 5 कांग्रेश रथ बाई सिदार
वार्ड 6 कांग्रेश प्रीतम अग्रवाल
वार्ड 7 भाजपा किरण टंडन
वार्ड 8 भाजपा सूर्यकांती बरेठ
वार्ड 9 सुनील चंद्रा
वार्ड 10 भाजपा सरिता रामअवतार साहू
वार्ड 11 कांग्रेसी ओम प्रकाश
वार्ड 12 कांग्रेस प्रदीप साहू
वार्ड 13 कांग्रेश राम कुमार सिदार
वार्ड 14 निर्दलीय रंजना बंजारे
वार्ड 15 निर्दलीय सरिता हेमंत पटेल

राज्य गठन के बाद पहली बार EVM की जगह बैलेट पेपरों मतदान हुआ है. बैलेट पेपर की गिनती शुरु होते ही शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे निकलती दिख रही है. कुछ पर बीजेपी तो कुछ पर निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं.

बता दें कि 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. राज्य गठन के बाद पहली बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है. प्रदेश भर में पार्षद के लिए 2 हजार 840 पद पर मतदान हुआ. जिसके लिए 10 हजार 161 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है.