सूरजपुर। नगरीय निकाय चुनाव में सूरजपुर के नगर पालिका चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. कांग्रेस को यहां 13 वार्डों पर जीत मिली है. वहीं भाजपा 3 पर जीत मिली है तो 2 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. ये पूरा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है जहां कांग्रेस ने सेंधमारी है. बीजेपी की केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का ये क्षेत्र है यहां पर कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है.
देखिए किस वार्ड से किसे मिली जीत…
वार्ड 01- अजय सिंह निर्दलीय
वार्ड 02- जियाजुल हक़ भाजपा
वार्ड 03- पुष्पलता साहु कांग्रेस
वार्ड 04- वीरेंद्र बंसल कांग्रेस
वार्ड 05- अश्वनी सिंह कांग्रेस
वार्ड 06- संजय डोसी कांग्रेस
वार्ड 07- गैबी नाथ साहू कांग्रेस
वार्ड 08- रितेश गुप्ता भाजपा
वार्ड 09- राम सिंह कांग्रेस
वार्ड 10- राधामुनि कांग्रेस
वार्ड 11- संतोष सोनी कांग्रेस
वार्ड 12- मंगू लता गोयल कांग्रेस
वार्ड 13- के. के अग्रवाल कांग्रेस
वार्ड14- पुष्पलता साहू कांग्रेस
वार्ड 15- सुरेंद्र राजवाड़े निर्दलीय
वार्ड 16- श्रीमती संजू सोनी
वार्ड17- कुशमलता राजवाड़े कांग्रेस
वार्ड 18- अजय सोनवानी कांग्रेस
बता दें कि 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. राज्य गठन के बाद पहली बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है. प्रदेश भर में पार्षद के लिए 2 हजार 840 पद पर मतदान हुआ. जिसके लिए 10 हजार 161 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है.