शिवभ मिश्रा, रायपुर। तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज साईंस कॉलेज मैदान पहुंचे. इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत के साथ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा के साथ तमाम अधिकारी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान संस्कृति मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की. यहां पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश को दिए.
मंत्री भगत ने बताया कि नृत्य महोत्सव में भाग लेने वाले 2 प्रतिभागी रायपुर आ चुके है. अब तो प्रतिभागियों के आने का सिलसिला चलता रहेगा. तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसमें कार्यक्रम का उदघाटन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी करेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैै. यह आयोजन अब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का रूप ले लिया है. इसमें देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.