रायपुर. छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने इस बार प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को टिकट देकर मैदान में उतारा था, जिसमें से हर जिले में ज्यादा से ज्यादा युवा कांग्रेस पदाधिकारी जीत दर्ज किये हैं. प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री और प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी की दूरदर्शी और युवाओं को शहरी सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने की सोच से हर जिले में नगर निगम, पालिका और पंचायत में युवा साथियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया, जिसके परिणाम स्वरूप वे सभी चुनाव में जीत दर्ज की है युकां अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने सभी निर्वाचित साथियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पार्टी की रीति नीति पर चलने के निर्देश भी दिए हैं.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास और छग प्रभारी संतोष कोलकुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश भर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी चुनाव जीत कर आये हैं जिसमे प्रमुख रूप से-
रायपुर
अजित कुकरेजा
हरदीप होरा बंटी
आकाशदीप शर्मा
महासमुंद:
अमन चंद्राकर
प्रीति बादल मक्कड़
धमतरी:
दीपक सोनकर
देवव्रत साहू कुरुड़
डोमेश साहू कुरूद
कांकेर:
पंकज वाधवानी
गरियाबंद:
संदीप सरकार
नारायणपुर:
अमित भद्र
आकाश राठौर
अम्बिकापुर:
दीपक मिश्रा
राजनांदगांव:
गबेन्द्र नेताम
दिलीप ओगरे
कवर्धा
मोहित माहेश्वरी