सुप्रिया पांडे,रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच गए है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. यहां से वो सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए. उनके आने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्यपाल अनुसुईया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 26 एवं 27 दिसंबर को रायपुर में प्रवास पर पहुंचे हुए है. रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. उपराष्ट्रपति 27 दिसम्बर को सुबह 8.05 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से रवाना होकर ओड़िशा के बालागीर जाएंगे. वे यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 1.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां से राजभवन जाएंगे.
दोपहर 4 बजे रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में आयोजित इंडियन इकोनॉमिक एसोसियशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इसके बाद वे यहां से रवाना होकर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और शाम 5.30 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.