लोकेश साहू, धमतरी. जिले के बिरेझर चौकी के ग्राम मडेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मडेली में रहने वाला तरुण साहू गुरुवार को सुबह घर के किसी काम से बाहर गया था, वहीं उसके पिता भी नहावन कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम मुल्ले गये हुए थे.
घर में पत्नी खिलेश्वरी साहू (25 वर्ष) और दो मासूम बच्चे दक्ष (4 वर्ष) और अनिरुद्ध 93 वर्ष) मौजूद थे. काम निपटाने के बाद तरुण जब घर वापस लौटा तो कमरे का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. पत्नी के साथ उसके दोनों मासूम बच्चे फांसी पर लटके हुए थे. चीख पुकार के बाद पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया. इस खौफनाक नजारे को देख हर किसी का दिल पसीज गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बिरेझर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भखारा से नायब तहसीलदार भी मौके के लिए रवाना हो गए थे. महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. बिरेझर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.