शशि डिकसेना, कटघोरा(कोरबा) । कटघोरा वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गाँव के डूबान के दलदल में एक हाथी बीते 36 घंटे से अधिक समय से फंसा हुआ है. हाथी को निकालने में अभी तक जो प्रयास वन अमला की ओर से किया गया वह नाकाम साबित हुआ है. वन विभाग की टीम मौके पर हर तरह से हाथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपरीत परिस्थियों के बीच कामयाबी नहीं मिल रही है.

इस बीच थक हारकर हाथी बेहोश हो गया है. हाथी घायल अवस्था में पहुँच गया है. लिहाजा उसे बचाने डाक्टरों की टीम को बुला लिया गया है. डाक्टर हाथी को बेहोशी से बाहर लाने में जुट गए हैं. वन विभाग स्थानीय लोगों की मदद भी ले रहा है. सभी मिलकर हाथी दल-दल से जल्द-जल्द बाहर लाने में जुटे हुए हैं.

जानकारी के मुताबकिक 12 वर्षीय हाथी अपने दल से बिछड़ गया और दल-दल में जाकर गिर गया था. वहीं 5 दिन पहले सलाई पहाड़ से गिरने एक हाथी की मौत हो गई थी.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E7nm59I1fKs[/embedyt]