रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव अभी शुरू ही हुआ है कि यह विवादों में आ गया है. विरोध करने वालों में पूर्व आईएएस अधिकारी और अब भाजपा नेता ओपी चौधरी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में आयोजन को लेकर टिप्पणी करते हुए इसे गांधी परिवार को खुश करने के लिए मनाया जा रहा ‘कांग्रेस महोत्सव’ बताया है.

ओपी चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अतिथियों की सूची को गौर से देखिये। आदिवासी भाइयों के बहाने, “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव” के नाम पर यह तो गांधी परिवार को खुश करने के लिये “कांग्रेस महोत्सव” ही लग रहा है…

https://www.facebook.com/OPChoudhary.India/posts/3112891272058729

 

इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने जवाब में 28 दिसंबर को आमंत्रित किए गए अतिथियों का हवाला देते हुए लिखा है कि आदरणीय चौधरी साहब उर्फ “कहरी बाबू” आप तो पढ़े-लिखे हैं अफसर भी रह चुके हैं बेहतर होता कार्ड को पूरा पढ़ा होता। आयोजन 3 दिन का है 1 दिन का नहीं और हर दिन अतिथि अलग-अलग हैं। भाजपा से संबंधित केंद्रीय मंत्री व अन्य नेता 28 तारीख को आमंत्रित हैं आपकी जानकारी के लिए और ज्ञान वर्धन के लिए कार्ड पोस्ट कर रहा हूं…

किस्सा यहीं खत्म नहीं हो जा रहा है. इसके आगे भी लोगों ने इस पर टिप्पणी की है. कुल मिलाकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन भी राजनीतिक दल और उनके समर्थकों के बीच अखाड़ा बन गया है…