रायपुर- जिस दौर में सूर्य ग्रहण देखने लाखों रूपए का चश्मा इस्तेमाल किए जाने की खबरें सुर्खियां बन रही है, ठीक उस वक्त इस बात पर भी चर्चा की जानी जरूरी हो जाती है कि कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल चुके राहुल गांधी जड़ी-बूटी से बने शैम्पू की चाहत रखते हैं. दरअसल उनकी इस दिलचस्पी के पीछे की एक बड़ी वजह इसे बनाने वाला वह तबका है, जिन्हें लेकर उन्होंने राजनीतिक लड़ाई छेड़ रखी है. अब जल्द ही छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के लिए यह विशेष शैम्पू भेजेगा, जिसे आदिवासी हाथ तैयार करेंगे.
आदिवासियों के हाथों तैयार जड़ी, बूटी से बने शैम्पू की चाहत राहुल गांधी ने उस वक्त जताई, जब वह नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान पारंपरिक अंदाज में बैगा आदिवासी ने जड़ी, बूटी से तैयार माला पहनाकर उनका स्वागत किया. स्वागत के इस अनोखे अंदाज ने पहले तो राहुल गांधी को अचरज में डाला. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जड़ी, बूटी से तैयार माले की जानकारी लेनी चाहिए. इस बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने राहुल गांधी को माले की खासियत बताई.
प्रदीप शर्मा ने राहुल गांधी को बताया कि यह माला हल्दी, हर्रा, रीठा जैसी कई जड़ी, बुटियों से तैयार किया गया है. हल्दी का फूल पीलिया ठीक करता है, हर्रा कफ की बीमारी से राहत देता है, रीठा का इस्तेमाल देसी शैम्पू के रूप में किया जाता है, जो बालों के लिए अच्छा होता है. आंवला एक अच्छा न्यूट्रिशियन है. इस पर राहुल गांधी ने रीठा से बने शैम्पू की जानकारी मांगी, इस पर प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसका चूर्ण बनाकर पानी के साथ सिर धोया जाता है. यह प्राकृतिक रूप से बालों के पोषण का काम करता है. यह सुनते ही राहुल गांधी ने कहा कि can you make it for me. इसके जवाब में प्रदीप शर्मा ने पूछा कि क्या आप इसका इस्तेमाल करेंगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि बिल्कुल करूंगा और आप इसे भेजना मत भूलिएगा.
बता दें कि डांस फेस्टिवल की तैयारियों पर चर्चा के दौरान गुरूवार की देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की इच्छा जताई थी कि बैगा आदिवासियों के बनाए जड़ी, बूटियों के माले के साथ मुख्य अतिथि राहुल गांधी का स्वागत किया जाए. मुख्यमंत्री की इच्छा के बाद पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने आनन-फानन में देर रात ही अतिथियों के लिए यह विशेष माला तैयार कराई थी.
देखें वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IfTeb5SyP4E[/embedyt]