शिवम मिश्रा,रायपुर। एसएसआईपीएमटी रायपुर ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम रखते हुए दुनिया की जानीमानी कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ कॉलेज एक्सीलेंस प्रोग्राम की स्थापना की हैं. इस कोर्स की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मॉर्डन टेक्नालॉजी जैसे-इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), आर्टिफशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन लैंग्वेज जैसे टेक्नोलॉजी जो की मल्टीनेशनल कम्पनीज द्वारा प्रयोग में लाई जाती है. इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को 360 डिग्री प्रेक्टिल ट्रेनिंग इंटेल हार्डवेयर के प्लेटफॉर्म में दी जायेगी. इस प्रोग्राम के इस तरह से डिजाइन किया गया है की इसमें छात्र इंटेन के माध्यम से मार्डन टैक्नेलॉजी में दक्ष हो सकते है. इस प्रोग्राम के लिए कम्पनी ने कॉलेज परिसर में इंटेलिजेंस सिस्टम लैब की स्थापना की है.
इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ प्रोफेसरों को भी शामिल किया जाएगा. जिससे छात्र एवं शिक्षक मिलकर इंटेल के रिसर्च प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. भारत की सूचना प्रौद्योगिकी व्यापारिक संघ (NASSCOM) द्वारा जिन 8 फीचर्स टेक्नोलॉजी को चिन्हित किया गया है. उसमें से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं मशीन लैंग्वेज में इंटेल द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इंटेल एक्सपर्ट ने बताया कि इस प्रोग्राम को कंप्लीट करने वालों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.
करार को लेकर संस्था के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य एवं इंडस्ट्री के अनुसार रेडी हो सकेंगे. इस विजन के तहत इस लैब की स्थापना की गई है. इसके लिए उन्होंने ड्रोन डील टीएल प्रोफेसर नितिन जैन प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन को बधाई दी.