रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोसत्व में शामिल होने रायपुर पहुँची भारत में संयुक्त राष्ट्र की स्थानीय समनव्यक रेनाटा डेसलियन ने देर शाम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की. इस दौरान डेसलियन ने सिंहदेव से छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने राज्य सरकार की ओर विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली. इसमें मुख्य रूप स्वास्थ्य सुविधाएँ और ग्रामीण विकास के विषय शामिल रहें.
मंत्री सिंहदेव ने राज्य सरकार की ओर से शुरू किए जा रहे यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ प्रदेश में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के जरिए कैसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है इस पर जानकारी दी. इस संयुक्त राष्ट्र की ओर से किस तरह से मदद सरकार को मिल सकती इस पर भी चर्चा हुई. चर्चा के इसी कड़ी में पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन से गहराते विभिन्न तरह की संकटों से कैसे निपटा जा सकता इस पर भी चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चलाए जा रहे सुपोषण योजना से भी डेसलियन को अवगत कराया, साथ ही बाजार-हाट क्लिनिक से भी.