हेमंत शर्मा,रायपुर। भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस शनिवार को देशभर में 135वां स्थापना दिवस मनाएगी. छत्तीसगढ़ के भी सभी जिलों में स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस “भारत बचाओ-संविधान बचाओ” को लेकर फ्लैग मार्च निकालेगी.
राजधानी में कांग्रेस के 135वां स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेसियों के साथ-साथ सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों विभागों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. रायपुर में घड़ी चौक के पास अम्बेडकर प्रतिमा से गांधी मैदान कांग्रेस भवन तक भारत बचाओ-संविधान बचाओ को लेकर फ्लैग मार्च किया जाएगा. सुबह 10 बजे राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ध्वजारोहण करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 1885 में हुई थी. इसके संस्थापकों में ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे. 1947 में आजादी के बाद कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई. भारत में कांग्रेस के सात प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पहले जवाहरलाल नेहरू थे और हाल ही में मनमोहन सिंह थे.