हेमंत शर्मा, रायपुर। बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है. निर्दलीय पार्षद संध्या तिवारी के कांग्रेस प्रवेश के साथ कांग्रेस पार्षदों की संख्या 35 से 36 पहुंच गई है. इसके साथ ही 70 वार्डों वाले बिलासपुर निगम में कांग्रेस के महापौर का रास्ता साफ हो गया है.
निर्दलीय पार्षद संध्या तिवारी ने शनिवार को महामंत्री अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीएम और पीसीसी चीफ से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन दिया. इसके साथ ही संध्या का तिवारी का कांग्रेस प्रवेश हुआ. चुनाव से पहले संध्या तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस्तीफा को नामंजूर किया. इसके साथ ही उन्हें पार्टी के लिए काम करने के निर्देश दिए.
बता दें कि बिलासपुर नगर निगम चुनाव में 35 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, वहीं 30 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने और 5 वार्डों में निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी. इन पांच निर्दलीयों में से एक पार्षद संध्या तिवारी के कांग्रेस में लौटने से आंकड़ा कांग्रेस के पक्ष में आ गया है.