चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. देश में नागरिक संशोधन कानून लागू होते ही देशभर में विरोध शुरू हो गया है. कई संगठन इसके खिलाफ सड़कों पर उतर गए. अब भाजपा ने भी इसका जवाब सड़क पर उतर कर देने की तैयारी कर ली है. नागकिता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के समर्थन में दुर्ग सांसद विजय बघेल 30 दिसंबर को सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से इसके समर्थन में आने की अपील की है.
विजय बघेल ने शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सीएए और एनआरसी के समर्थन में उनकी जनसमर्थन यात्रा दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से होकर कलेक्ट्रेट तक चलेगी, जिसमें वो ज्ञापन सौंपकर इस कानून का विरोध करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर कुछ देश विरोधी ताकते और विपक्ष के लोग लगातार इसका विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर आंदोलन को हिंसक बनाने व शासकीय संपत्ति के नुकसान पहुंचाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं करने की बात कही थी. उन्होंने इसके विरोध में पदयात्रा की थी. इस बारे में सांसद विजय बघेल का कहना था कि प्रदेश सरकार देश की संघीय व्यवस्था को कायम रखने की बजाए इसलिए विरोधाभास की स्थिति पैदा कर रही है, क्योंकि उनका उद्देश्य भाजपा और केंद्र सरकार का विरोध करना है जो केंद्र में कांग्रेस कर रही है वहीं प्रदेश की सरकार भी कर रही है.