हेमंत शर्मा,रायपुर। उत्तर भारत की ओर से आने वाली शुष्क हवाओं ने पूरे प्रदेश को कड़ाके की ठंड की चपेट में ले लिया हैं. पिछले दो दिनों से कपकपा देने वाली सर्दी बढ़ती ही जा रही है. दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं से कपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है. शाम ढलते ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग घरों में दुबक रहे हैं. शहर की सड़कों पर वीरानी छा रही है
न्यूनतम तापमान लगातार गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटे तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. जिससे ठंड का असर तेजी से बढ़ा है. प्रदेश के 15 जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई जा रही है. रायपुर जिले में इस साल अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि कड़ाके की ठंड का असर अगले दो तीन दिन तक जारी रहेगा. सभी जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है. बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां के तापमान में भी शनिवार की तुलना में एक से दो डिग्री कम होने के आसार है.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
रायपुर 11.0 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रा 5.8 सेल्सियस
जगदलपुर 10.6 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर 5.4 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर 7.5 डिग्री सेल्सियस