मुंबई। महाराष्ट्र सरकार का सोमवार को विस्तार किया जा रहा है. एनसीपी के नेता अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद के साथ 35 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें 25 कैबिनेट स्तर के और 10 राज्य मंत्री बनेंगे.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 12 विधायक कांग्रेस से पाले से शपथ लेंगे, जिसमें 10 कैबिनेट स्तर के और 2 राज्य स्तर के मंत्री होंगे. कैबिनेट मंत्री पद का शपथ लेने वाले विधायकों में अशोक चव्हाण, दिलीप पाटील, धनंजय मुंडे, विजय अडेट्टीवार, अनिल देशमुख, हसन मुनीफ, वर्षा गायकवाड़, डॉ. राजेंद्र शइंगाणे, नवाब मलिक, राजेश टोपे, सुनील छत्रपाल केदार, संजय राठौर, गुलाब राव पाटिल, अमिल विलासराव देशमुख, दादा भुसे, जितेंद्र आव्हाड, संदिपान भुमरे, बालासाहेब पाटील, यशोमती ठाकूर, अनिल परब, उदय सामंत, केसी पांडयी, शंकराराव गडाख, असलम शेख और आदित्य ठाकरे शामिल हैं.
इसके अलावा राज्य मंत्री पद का शपथ लेने वालों में अतुल सतार, सतेज पाटिल, शंभूराव देसाई, बच्चू कडू, विश्वजीत कदम, दत्तात्रय भरगे, आदिती नटकरे, संजय बनसोड़े, प्रजाक्त तनपुरे, राजेंद्र पाटील शामिल हैं.