शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. ताकि किसी भी तरह की अपराधिक घटनाएं शहर में न घट सके. पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होटल और रिसोर्ट संचालकों के साथ पुलिस विभाग की बैठक हुई. बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर ने शहर में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती को लेकर चर्चा की. इस दौरान शहरी थाना क्षेत्र और आउटर क्षेत्रों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग चलेगी.
होटल और रिसोर्ट संचालकों को प्रफुल ठकुर ने बताया कि डीजे और वाद्य यंत्र को लेकर आयोजकों को न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा. संचालकों को बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस दिशा निर्देश पर किया जाए. आम जनता को होने वाली असुविधाओं को हरगिज माफ नहीं किया जाएगा. शहर में जितने भी आउटर कॉलोनी है वहां भी पुलिस की पूरी नज़र रहेगी.
नया रायपुर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिए जाने पर जोर दिया है. नए साल के स्वागत में कमोबेश सभी लोग जश्न मनाएंगे. इस दौरान कई आयोजन होंगे. लेकिन आयोजन स्थल पर समुचित पार्किंग व्यवस्था रखना जरूरी होगा. बड़े आयोजनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है. कार्यक्रम निर्धारित समय के बाद बंद करना ही होगा. अग्नि सुरक्षा की भी व्यवस्था की जवाबदारी आयोजकों की होगी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठकुर ने बताया नए साल को लेकर पुलिस प्रशाशन की तैयारी हो चुकी है. नए साल को देखते हुए सुरक्षा के लिए रायपुर के सभी होटल, प्रमुख मार्ग, और सभी गार्डनों में प्रॉपर व्यवस्था लगाई जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल मांगा गया है. साथ ही सभी थानों में अलग अलग पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. शहर में जितने भी आउटर कॉलोनी है वहां भी पुलिस की पूरी नज़र रहेगी. इसके पूर्व में जितने भी आयोजक है. होटल और रिसोर्ट है उनके साथ बैठक रखी गयी थी. मीटिंग में उन्हें क्लियर कट बताया गया जो भी शासन के नियम है उसका पालन किया जाए. साथ ही उनको कहा गया कि एंट्री और एग्जिट पॉइंट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. हर आने जाने वालों पर आपकी निगाह रहे ताकि कोई अनहोनी ना होने पाए. साथ ही फायर कंट्रोल सभी अलर्ट कराया गया है. साथ ही सभी थाना प्रभारी, सीएसपी को जोन में बाँट करके महत्वपूर्ण जगहों पर डयूटी लगाया जा रहा है. साथ ही नए रायपुर मे भी पेट्रोलिंग गाड़ी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी.