दिल्ली। भले ही लोग देश में कश्मीर को अशांत क्षेत्र मानते हों लेकिन एक ऐसा राज्य है। जिसकी हालत कश्मीर से भी ज्यादा खराब है।
सरकार ने पूर्वोत्तर के छोटे से राज्य को अगले छह महीनों के लिए सेना के हवाले सौंप दिया है। संपूर्ण नगालैंड राज्य को अगले छह महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया गया है। अब सरकार ने इस राज्य में अफस्पा लागू कर दिया है। जिसका मतलब है सेना बिना किसी नोटिस के कहीं भी छापा मार सकती है और किसी को भी पकड़ सकती है।
राज्य के हालात को देखते हुए जून के अंत तक विवादास्पद अफस्पा को राज्य में लागू रखने का फैसला लिया है। यह 30 दिसंबर से ही राज्य में प्रभावी हो गया है। गौरतलब है कि नागालैंड में लंबे अरसे से स्वायत्ता को लेकर आंदोलन हो रहा है।