रायपुर. आबकारी मंत्री कवासी लखमा को फोन पर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी अंकुश शर्मा पिता रामदत्त गांव कुर्फद तहसील चौपाल चनपडली हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है.
इस मामले में सोमवार को मंत्री के पीएसओ नोने सिंह बागरी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने रायपुर से टीम भेजी गई थी. लोकेशन के ट्रेस कर पुलिस आरोपी तक पहुंची.
बता दें कि आरोपी अंकुश शर्मा ने सीबीआई में मामला होने की बात कहते हुए उसे रफा-दफा करने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की थी. इसके बाद मंत्री कवासी लखमा के पीएसओ नोने सिंह बागरी ने थाने में शिकायत की. उन्होंने पुलिस को बताया कि नगरीय निकाय के चुनाव में मंत्री कवासी लखमा सुकमा गए हुए थे.
20 दिसंबर को मंत्री के नंबर पर एक कॉल आया, जिसमें अपने आप को दिल्ली से सीबीआई इंस्पेक्टर अंकुश शर्मा बताते हुए मंत्री के खिलाफ सीबीआई में शिकायत होने की बात कहते हुए मामले को रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी.