स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया इन दिनों रेस्ट में चल रही है औऱ टीम के खिलाड़ियों समेत कोचिंग स्टाफ सभी अपने अपने घरों में रेस्ट कर रहे हैं और सभी अपने अपने अंदाज में नए साल का सेलिब्रेशन कर रहे हैं.
अभी हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया में अपने नए साल के सेलिब्रेशऩ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ ही बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान, रवीना टंडन भी नजर आ रहे हैं.
रवि शास्त्री ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है अलीबाग जन्नत है, हमारे वक्त के कुछ शानदार लोगों के साथ बेहतरीन बातचीत, दोस्त जो परिवार की तरह हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया का अगला मिशन 5 जनवरी से श्रीलंका के साथ शुरू होगा, जहां भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज से अपने नए साल का आगाज करेगी.