रायपुर। राजधानी में राह चलते वक्त अपने मोबाइल फोन को लेकर बेहद सतर्क रहें, सावधान रहें. क्योंकि आप नाबालिग लुटेरों की निगाह में हैं. वे कब आपसे मोबाइल लूट कर फरार हो जाए आपको पता भी नहीं चलेगा. अगर चल भी जाए तो शायद आपके पकड़ से दूर हो जाए. राजधानी में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन घटनाओं का विस्तार के खुलासा आज तब हुआ जब इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार गए लड़कों के पास पुलिस ने 7 महंगे मोबाइल जब्त किए हैं.
पुलिस के मुताबिक बीते 7 दिनों में रावांभाटा, ट्रांसपोर्ट नगर, बिरगांव में लगातार मंहगे मोबाइल की लूट की वारदात हो रही थी. पुलिस ने इन घटनाओं को लेकर बेहद मुस्तैद थी. पुलिस की पेट्रोलिंगं टीम जब इस मामले की पड़ताल कर रही थी तभी दो लड़के भागते हुए मिले. टीम ने उन्हें पकड़क जब पूछताछ की तो लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ. पूछताछ में पता चला कि बीते 7 दिनों 7 मोबाइल लूट की घटनाओं को नाबालिगों ने अंजाम दिया है. गिरफ्तार किए गए नाबालिग आरोपी बेरला के पास के गांव के रहने वाले हैं. न्यायलय पेस कर उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.