पंकज सिंह दंतेवाड़ा । नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया. उन्होने विरोध में कई सारे पर्चें भी फेंके. वहीं मालगाड़ी को रोककर लूट की घटना को अंजाम भी दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बैलाडीला से विशाखापट्नम जा रही मालागड़ी को निशाना बनाया है. भांसी के पास आउटर में नक्सलियों ने ट्रेन को रोका, फिर चालक को धमकी दी. वहीं उनसे उनका वॉकी टॉकी लूट कर फरार हो गए.
घटना स्थल से पुलिस ने चुनाव बहिष्कार के पर्चें बरामद किए हैं. बरामद पर्चें दक्षिण सब जोनल कमेटी की ओर से जारी किए गए हैं. पर्चें लोगों से चुनाव में भाग नहीं लेने की अपील की है. वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है. पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में अपनी टीम को अलर्ट कर दिया है.