स्पोर्ट्स डेस्क- नए साल का आगाज हो चुका है, लोगों की छुट्टियां भी खत्म हो चुकी हैं और अब लोग अपने घरों की ओर अपने काम की ओर लौट रहे हैं, भारतीय टीम के क्रिकेट स्टार भी क्रिसमय और नए साल में छुट्टियों पर थे और अपने घर वालों के साथ दोस्तों के साथ अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां सेलिब्रेट कर रहे थे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी अपनी छुट्टियां मनाने स्विटजरलैंड गए हुए थे और उस दौरान की कई फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर भी किया था, और अब दोनों की जोड़ी अपने वतन वापस लौट आई है।
विराट और अनुष्का की जोड़ी न्यू ईय़र के मौके पर स्विटजरलैंड अकेले ही नए गए थे बल्कि उनके साथ फिल्मी जगत के कुछ स्टार भी साथ थे जिसमें स्टार सैफ अली खान, करीना कपूर, वरूण धवन, और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा भी साथ में ही थीं।
गौरतलब है कि अब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसमें विराट कोहली कप्तान होंगे और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, और ये मुकाबला 5 जनवरी से होना है।