दिल्ली। सरकार जनता को नए साल पर ताबड़तोड़ तोहफे दे रही है। जिनको पाकर जनता की कमर हई टूट गई है।
सरकार ने साल के पहले दिन एलपीजी और रेल किरायों में बढ़ोतरी का तोहफा लोगों को दिया। अब सरकार एक और तोहफा देकर लोगों का सफर करना भी मुहाल करने जा रही है। अब हवाई यात्रियों पर भी जल्द महंगे किराये की मार पड़ सकती है।
विमानन कंपनियों का कहना है कि हवाई ईंधन में बढ़ोतरी के चलते वे किराया बढ़ाने को मजबूर हैं। अगर अब किराया नहीं बढ़ाया तो फिर उनका घाटा और बढ़ सकता है। विमान ईंधन में 1637.25 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। इस कदम के बाद अब दिल्ली में ये ईंधन 64,323.76 पैसे प्रति किलोलीटर मिलेगा। इस बढ़ोत्तरी के चलते विमानन कंपनियां हवाई जहाज के किराए में इजाफा करने की योजना बना रही हैं।