रायपुर। विकास लक्ष्य में छत्तीसगढ़ के 21वें नंबर पर आने के मामले में रमन सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से छत्तीसगढ़ बीते 1 साल में बहुत पीछे रह गया है. आगे बढ़ने की जगह छत्तीसगढ़ पीछे ही जा रहा है. बीते एक साल में भूपेश सरकार में विकास का कोई नया काम नहीं शुरू किया गया है, बल्कि जो चल थे उन्हें भी रोक दिया गया है.
रमन सिंह ने कहा कि 15 साल तक सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया था, उसे मेंटेन करने की भी इच्छाशक्ति इस सरकार की नहीं है. राज्य में कहीं भी कोई काम नहीं हो रहा है. जिस तरह के हालात प्रदेश में दिख रहे उससे यही लगता है कि छत्तीसगढ़ का आने वाला 4 साल बदहाली का होगा.