रायपुर। रक्तदान एक महादान ही है. इससे कई लोगों की जान बच जाती है. आप भी यदि रक्त दान करना चाहते हैं, तो जयस्तंभ चौक पर जाइये और रक्तदान कर किसी को जीवन दान दें. दरअसल मारवाड़ी युवा मंच राजधानी शाखा अपने मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जनवरी (रविवार) को रक्तदान शिविर का आयोजन जयस्तंभ चौक पर किया है.
मारवाड़ी युवा मंच राजधानी शाखा के महामंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि सहयोगी संस्था के रूप में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन रायपुर और श्री जय दादी की सेवा समिति सम्मिलित होगी. जो भी रक्तदाता रक्तदान करेंगे उनके लिए विशेष रूप से जूस और फल की व्यवस्था संस्थाओं द्वारा की गई है. साथ ही प्रत्येक रक्तदाता का संस्था द्वारा 1 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मुफ्त प्रदान किया जाएगा.
इसका हॉस्पिटल पार्टनर रामकृष्ण केयर एवं मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस एवं lalluram.com है. मारवाड़ी समाज हमेशा ऐसे ही जन कल्याणकारी कार्यों में सदा तत्पर रहता है. समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ऐसे आयोजन शहरों में करवाता रहता है.