सुप्रिया पाण्डे, रायपुर। महापौर चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. राजधानी रायपुर में कांग्रेस को पटकनी देने भाजपा ने गोपनीय रणनीति तैयार की. रणनीति के तहत भाजपा ने अपने सभी पार्षदों कोम गुप्त स्थान में पिकनिक पर भेज दिया है.
राजेश मूणत ने बातचीत में कहा कि पार्षदों की बीच सामांजस्य बनाने उन्हें बाहर भेजा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर विश्वास है. निकाय चुनाव में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन रहा है. सत्ताधारी दल को अपना टक्कर दिया है. राजधानी में बीजेपी का महापौर बनेगा इसमें कोई दो राय नहीं है. कांग्रेस की संख्या ज्यादा तो क्या हुआ राजनीति में कुछ भी हो सकता है, wait & watchं 20-20 का मैच है.