रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी CAA और NRC का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. आज इसके विरोध में हजारों मुस्लिम सड़क पर उतर आए.मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के बाद एक बड़ी रैली निकाली. चौक-चौराहों से गुजरते हुए रैली बूढ़ा पारा धरना स्थल पहुँची.
धरना स्थल पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि भारत की एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे.
राम और रहीम के इस देश में किसी भी कानून को बंटवारें की वजह बनने नहीं देंगे. छत्तीसगढ़ आपसी भाईचारा का संदेश पूरी दुनिया को देने जा रहा हैं. भारत सभी धर्म के लोगों के लिए हैं.