सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। देवेन्द्र नगर पंडरी कपड़ा मार्केट के पीछे नियम विरूद्ध निर्माण कार्य पर रायपुर निगम कार्रवाई कर रहा है. आवासीय जमीन पर बनाए गए पांच मंजिला कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई एडिशनल कमिशनर पुलक भट्टाचार्य की अगुवाई में की जा रही है. मौके पर विवाद की स्थिति को देखते हुए निगम ने पुलिस बल को बुला लिया है.
निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि दुर्गा नगर दशमेश गार्डन के पास मदन लोढ़ा द्वारा आवासीय एरिया में पांच मंजिला कॉम्पलैक्स बनाया गया है. अवैध निर्माण की सूचना मिलने के बाद भू-स्वामी मदन लोढ़ा को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया, उसके बाद आज कार्रवाई की जा रही है. लगभग 50 लोगों की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने में लगी है.
अपर कमिश्नर ने बताया कि 20 हजार स्क्वायर फीट अवैध निर्माण किया गया है. तीन मंजिला आवासीय भवन का परमिशन था, लेकिन पांच मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लगभग तीन दिन में पूरा अवैध निर्माण तोड़ दिया जाएगा. तोड़ने का जितना भी खर्च आएगा, जुर्माना स्वरूप कॉम्प्लेक्स मालिक से ही निगम वसूल करेगा.
तोड़-फोड़ की कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि काम्पलेक्स के मालिक ने निगम के अधिकारियों से खूब बहस की. राजनीतिक पहुंच भी लगाया, लेकिन बात नहीं और निगम अमला ने पुलिस की मदद से कार्रवाई शुरू की.