सुप्रिया पांडेय, रायपुर। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से तो सभी व्यक्ति परिचित है. क्या आपको पता है कि बिल गेट्स आपको 35 लाख रुपए देने को तैयार है, लेकिन ये रकम आपको मुफ्त में नहीं मिलेगी. इस रकम का हासिल करने के लिए आपको कुछ मापदंड पूरे करने होंगे.
भारत में अब भी ऐसे बहुत से लोग है जो अब भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते है. स्मार्टफोन के यूजर्स आसानी से अपने फोन में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते है, लेकिन फीचर फोन यूजर्स को इस तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही है. NCPI ने बिल गेट्स के साथ साझेदारी की है, साथ ही एक प्रतियोगिता का आयोजन भी गया है जिसका नाम नाम ‘Grand Challenge Payments Using Feature Phones’ रखा गया है.
यह प्रतियोगिता इसलिए आयोजित की गई है क्योंकि फीचर फोन में भी डिजिटल पेमेंट सिस्टम को जल्द से जल्द तैयार किया जा सके. इस सिस्टम को जो तैयार करेगा उसे 35 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है. इसके लिए वेबसाइट https://grand-challenge.ciie.co/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा मार्च 2020 को की जाएगी. हालांकि, इस प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागियों की मदद NPCI APIs के एक्सपर्टस करेंगे.