रायपुर. छत्तीसगढ़ के बैंकों में अवैध तरीके से कैश वेन चलने का मामला सामने आया है. यहां के बैंकों में बाहर की गाड़ियां बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन के ही चल रही है. इसी तरह के मामले आईसीआईसीआई बैंक का सामने आया है. इस बैंक की दो गाड़ियां बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन के ही चल रही थी. पुलिस ने जांच के बाद आईसीआईसीआई बैंक के दो गाड़ी को जब्त कर लिया है. दोनों गाड़ी बिना फिटनेस टेस्ट और पंजीयन के चल रही थी. जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, आरटीओ दस्ते ने शनिवार सुबह 9 बजे बैंक परिसर में दबिश देकर छानबीन शुरू की. इसमें रजिस्ट्रेशन और फिटनेस टेस्ट नहीं कराने का खुलासा हुआ. आरटीओ ने परिवहन नियमों की अवहेलना करने पर एजेंसी की दोनों गाड़ियां जब्ती कर नोटिस जारी किया.
अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी की अन्य गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. बैंक में अटैच गाड़ियों से परिवहन विभाग को टैक्स भी नहीं पटाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि बैंकों से जानकारी लेकर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. नियमों के अनुसार इनका क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य है. जबकि फिटनेस सर्टिफिकेट भी जरूरी है.