प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब सरर्गियां तेज हो चुकी है. जिले के 14 जिला पंचायत व जिले के चार जनपद पंचायतों के लिए नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया चल रही है. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 जनवरी तक निर्धारित है. ऐसे मे बडी संख्या में दावेदार पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

शनिवार को बडी संख्या में दावेदार कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए. फार्म जमा करने वालों में महिला व पुरूषों दोनों ही बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि अब तक भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दल अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होकर बडी संख्या में दल बल के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर फार्म जमा कर रहे हैं. जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए समाजसेवी भावना बोहरा ने भी नामांकन जमा किया. नामांकन फार्म भरने के दौरान बड़ंी संख्या में उसके समर्थक पहुचे हुए थे.