रायपुर. प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व में विधि विभाग के पदाधिकारियों ने आज कृषक सहकारी समिति देवरी, खमरिया, पोड़ी घुट्कु समिति तखतपुर व बिलासपुर केन्द्रों का दौरा किया. धान खरीदी में किसानों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी गई. तीनों केंद्रों पर धान खरीदी अच्छी तरह से होने की जानकारी दी गई.

किसानों ने बताया कि खरीदी के समय केंद्र द्वारा ज्यादा समय लगाया जा रहा है, जिससे धान खरीदी में विलंब हो रहा है. संदीप ने पानी गिरने पर धान की नमी मशीन से जांच की गई, जिस पर मानक स्तर पर धान पाए गए.

केंद्र संघ संग्रहण करने वाले द्वारा बताया कि मोटा एवं सरना धान मिलर द्वारा कम खरीदी की जा रही है, जिससे मोटा और सरना धान केंद्र में ही पड़े रहने से बेमौसम बरसात होने से खराब होने का खतरा बना हुआ है. निरीक्षण के दौरान संदीप दुबे के साथ कमलकांत मिश्रा, सुरेंद्र सिंह राजपूत एवं दल्लु सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे.