स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत ही कम समय में अपनी स्विंग गेंदबाजी से अपनी खास पहचान बनाने वाले इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इरफान पठान विदेशों में फ्रेंचाईजी आधारित लीग के लिए अवलेबल रह सकते हैं.
इरफान पठान का करियर
35 साल के हो चुके इरफान पठान ने 29 टेस्ट मैच में 1105 रन बनाए हैं और 100 विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा 120 वनडे मैच में 1544 रन बनाए हैं और 173 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं 24 टी-20 मैच में 172 रन और 28 विकेट हासिल किए हैं.
गौरतलब है कि जब से इरफान पठान ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था तभी से अपनी स्विंग गेंदबाजी की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में उन्होंने बहुत जल्दी अपनी एक अलग और खास पहचान बना ली थी. लेकिन अपने क्रिकेट करियर में इरफान पठान चोट से काफी परेशान रहे जिसकी वजह से वो अपने स्वाभाविक स्विंग गेंदबाजी को बरकरार नहीं रख सके और अपना फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
संन्यास के बाद बोले इरफान पठान
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इरफान पठान ने कहा है आज मैं सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, ये मेरे लिए भावुक पल है, लेकिन ये ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है, छोटी जगह से हूं, और मुझे सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिसकी हर किसी को तमन्ना होती है.