स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया, मैच गुवाहाटी में खेला जाना था जहां टॉस तो तय समय में हो गया था, लेकिन जैसे ही मैच शुरू होने वाले था उसके कुछ मिनट पहले ही बारिश शुरू हो गई, और फिर काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी मैच शुरू नहीं हो सका, कुछ देर तक बारिश होने के बाद बंद हो गई लेकिन पिच नहीं सूख पाया जिसके चलते मैच को रद्द करना ही अंपायर्स ने सही समझा।
पिच सुखाने का किया गया हर प्रयास
कुछ देर तक बारिश होने के बाद वो तो बंद हो गई थी, लेकिन पिच पर बारिश के चलते कुछ स्पॉट बन गए थे जिन्हें सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने हर तरह के प्रयास किए जिसमें हेयर ड्रायर, स्त्री करने वाले प्रेस का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन पिच सुखाने में कामयाबी नहीं मिली और आखिर में अंपायर ने भी मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया।