दिल्ली। इन दिनों पूरे देश में राजस्थान में हुए नवजात बच्चों की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है लेकिन गुजरात से चौंकाने वाली खबर आई है।

गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में पिछले तीन महीनों में पांच सौ से ज्यादा नवजात बच्चों की मौत हो गई। राजकोट के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हास्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में बच्चों को सीरियस हालत मेें लाया गया जिससे अस्पताल में काफी बच्चों की मौत हो गई।

राजकोट के अस्पताल में बीते तीन महीनों में 269 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं अहमदाबाद में बीते  तीन महीनों में 253 बच्चों ने दम तोड़ा। इस बारे में जब सीएम विजय रूपानी से सवाल किया गया तो वो सवालों का जवाब दिये बिना ही निकल गए।