नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा, वहीं 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है.
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 21 जनवरी को नामांकनों की जांच होगी, वहीं 24 तारीख तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. दिल्ली विधानसभा में 1,46,92,136 मतदाता 13,750 पोलिंग स्टेशन में मतदान करेंगे.
बुजुर्ग मतदाता कर पाएंगे पोस्टल बैलेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी शारीरिक कमजोरी या किसी अन्य वजह से मतदान में भाग नहीं ले पाने वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग नया उपाय लेकर सामने आया है, जिसमें दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग पोस्टल बैलेट के जरिए भी मतदान कर सकते हैं.
70 में से 67 सीटों पर आप काबिज
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 2016 में हुए चुनाव में 70 सीटों में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा को महज तीन सीटें मिली थी. कांग्रेस का चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया था. लोकसभा चुनाव में स्थिति उलट गई, भाजपा ने सभी सात सीटों पर कब्जा कर लिया. आप और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.