स्पोर्ट्स डेस्क. रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, और मौजूदा समय में टीम इंडिया में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करते हैं, टी-20, वनडे और टेस्ट हर फॉर्मेट में रोहित शर्मा सुपरहिट हैं.
रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं, और अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा इन दिनों आराम कर रहे हैं, पिछला सीजन रोहित के लिए बहुत ही शानदार गुजरा क्योंकि रोहित ने न केवल टी-20 और वनडे क्रिकेट में धमाकेदार और कई यादगार पारियां खेलीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की की. और अब रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है.
रोहित शर्मा ने कहा है कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने काफी पहले से ही टेस्ट मैच के बारे में सोचना ही बंद कर दिया था क्योंकि पहले जब टेस्ट क्रिकेट में फेल होता था तो काफी सोचता था और आउट होने के तरीके पर काफी अफसोस भी होता था और आउट होने वाले पुराने वीडियो को देखकर सोचता भी था कि आखिर क्यों इस तरह का शॉट्स खेला लेकिन इसके बाद फिर मैंने सोचा कि अब टेस्ट क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है, जो होगा वो देखा जाए और न ही टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा तकनीक के बारे में सोचना है। अब तो बस मौका मिलने पर अपना नेचुरल क्रिकेट खेलना है, और अच्छा रहा सही समय पर टेस्ट क्रिकेट में खुद को बतौर सलामी बल्लेबाज साबित कर सका.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पहले लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन पिछले साल उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मौका दिया गया और बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पहले ही मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया, और इसके बाद कई और धमाकेदार पारियां खेलकर बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली। उम्मीद है कि साल 2020 में भी रोहित का ये शानदार फॉर्म क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जारी रहेगा.