रायपुर। जेएनयू में हुए हमले और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करने पूर्व पत्रकार और कांग्रेस नेता रुचिर गर्ग दिल्ली पहुंचे. उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजे.

रुचिर गर्ग ने कहा कि मैं रायपुर से आपके बीच आपकी आवाज़ को बुलंद करने आया हूं. जब गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशभर में एनआरसी लागू करेंगे. तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने खुले तौर पर केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि वे ऐसे किसी भी कानून राज्य में लागू नहीं होने देंगे.

वे इस काले कानून पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. देशभर में आज केन्द्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है. देश के लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है. जामिया से लेकर जेएनयू तक में हमला करवाया जा रहा है. लेकिन हम ऐसी ताकतों से डरने वाले नहीं है. हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे.

देखिये वीडियो-