रायपुर। बारिश के बाद मौसम खुलने से उत्तरी हवा से छत्तीसगढ़ में फिर ठंड बढ़ने लगी है. रात में पारा गिरने से तापमान में 2 डिग्री तक नीचे गिर गया है. समुद्री नमी के कारण प्रदेश में दो दिन बाद बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड व शीतलहर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव सुलगने लगा है. ठंड के कारण एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. जबकि जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान

रायपुर अधिकतम 25.8, न्यूनतम 11.2, अंबिकापुर अधि. -19.3, न्यू. 7.8, बिलासपुर अधि. 23.7, न्यू. 9.5, पेण्ड्रारोड अधि. 23.4, न्यू. 7.6, जगदलपुर अधि. 27.6, न्यू. 12.0,  दुर्ग अधि. 27.4, न्यू. 8.6, राजनांदगांव अधि. 25.0, न्यू. 10.0 है.

मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद फिर समुद्र से नमी बढ़ने के कारण प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बिलासपुर, पेंड्रारोड और अंबिकापुर में फिर से शीतलहर चलने के हालात बनने लगे हैं.