रायपुर। जेएनयू हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है. इसके लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. भाजपा को विरोध के स्वर बर्दाश्त नहीं है, इसीलिए जेएनयू में हिंसा जैसी घटनाएं हो रही है. बता दें कि रविवार को देर शाम भीड़ ने जेएनयू पर हमला कर दिया था जिससे अध्यापक और छात्रों को छोटे आई थी. जेएनयू की घटना के बाद से देशभर में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं.
सीएम भूपेश ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने 8 नगर निगमों में महापौर और सभापति के पदों पर जीत दर्ज की है. जनता ने हम पर विश्वास जताया है. इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हैं और कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम से यह संभव हो सका है.
बीजेपी को जनता ने नकारा
भाजपा का मैनेजमेंट फेल के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि चुनाव में मैनेजमेंट क्या होता है ? जनता ने ही भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है. किसी भी स्थान पर वे बहुमत हासिल नहीं कर सके. इसलिए टक्कर में ही नहीं थे.
जवानों की आत्महत्या पर जताई चिंता
सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ में जवानों द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्या पर कहा कि पिछले दिनों में कई आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जो कि चिंता की बात है. हम कारणों का पता लगा रहे हैं और इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.