चंद्रकांत देवांगन, पाटन. जिले में गाड़ाडीह से जामगांव (आर) के बीच दो बसों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 21 यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही दूसरे मिनी बस का ड्राइवर स्टेरिंग में फंसा है. जिसे निकालने का प्रयास जारी है.

जानकारी के मुताबिक, गाड़ाडीह से जामगांव (आर) के बीच कुम्हली के पास शाम 6 बजे से दो मिनी बस आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रेवल्स और साहू ट्रेवल्स के बस क्रमांक सीजी 07 ई 0442 और सीसी 07 के 0971 की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर आपने सामने हुई है. जिससे एक ड्राइवर (साहू ट्रेवल्स) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मिनी ट्रेवल्स का बस ड्राइवर अपने एस्टेरिंग में फंसा है. उसको निकलने की कोशिश की जा रही है. हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रवना कर दिया गया है.