रायपुर। दुर्ग के जिले बोरसी में अवैध रूप से शराब निर्माण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में खुलासा तब हुआ जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बोरसी स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा. पुलिस ने मौके पर शराब निर्माण प्रयुक्त किए जाने वाले समानों को जब्त किया है. मौके से पुलिस को 35 लाख ओ.पी. स्प्रिट मिला है. पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि ओ.पी. स्प्रिट उन्हें छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड के वाहन से मिला है.

ओ.पी. स्प्रिट मिलने का मामले को आबकारी विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस प्रकरण में आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं इस घटना में जाँच के आदेश दे दिए हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि जाँच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.