रायपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फंसे ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दोनों का ही बयान सामने आ गया है, लेकिन दोनों की ओर से फिलहाल इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. चूंकि यह मामला सीधे तौर पर रमन सिंह से जुड़ा है इसलिए रमन सिंह ही कांग्रेस के निशाने पर हैं. ओपी गुप्ता रमन सिंह के लंबे समय से निज सचिव हैं. लिहाजा पत्रकारों ने जब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पुलिस से तथ्यों की जानकारी मांगी गई. बिना तथ्यों के कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक तथ्य सामने नहीं आ जाते तब इस पर कोई क्रिया या प्रतिक्रिया का औचित्य नहीं इसे किसी भी तरह से अभी राजनीतिक षड़यंत्र से नहीं जोड़ा सकता है.

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले से खुद को सीधे तौर अलग कर लिया है. उन्होंने एक लाइन में सीधे और साफ कह दिया है कि उन्हें इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है.

आपको बता दे रमन सिंह के निज सचिव ओपी गुप्ता को 8 जनवरी को आधी रात के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओपी नाबालिग से 3 वर्षों तक शारीरिक शोषण करने, दुष्कर्म करने और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगा है. पुसिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.