टुकेश्वर लोधी, आरंग. विकासखंड के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है. यहां के कर्मचारियों को मरीजों की कोई चिंता नहीं है. यहां न तो डॉक्टर समय पर पहुंच रहे हैं और न ही स्टॉफ़, जिससे मरीजो को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को इसी तरह की लापरवाही सामने आई है. 5 वर्षीय सिद्धार्थ को एन्टी रेबीज इंजेक्शन लगवाना था, लेकिन यहां के फार्मेसी में ताला लगा हुआ था, फार्मासिस्ट अपनी ड्यूटी से नदारद दिखे.
फार्मासिस्ट विभाग में दो कर्मचारियों अभिषेक शर्मा और भावना कन्नौजे की ड्यूटी लगी है और उनकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से रहती है, लेकिन वे दोनों 12 बजे तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. अस्पताल में इलाज कराने आये अन्य मरीजों ने बताया कि यही हाल रोज रहता है.
सरकारी भर्राशाही का उदाहरण अस्पताल में लगे ड्यूटी चार्ट में भी दिखता है, जिसमें किसी डॉक्टर और कर्मचारी का नाम ही नहीं है, जिससे पता चलता है कि यहां के अधिकारी कितने लापरवाह है. आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भी कई तरह के लापरवाही बरतने का आरोप लग चुका है. उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.
इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कृपाशंकर राय का कहना है कि जो कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए थे, उनको कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा.