रायपुर। 10 जनवरी को छेरछेरा पुन्नी लोक पर्व धूमधाम से प्रदेश भर में मनाया जाएगा. कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य में यह पर्व दान की परंपरा का प्रतीक है. इस महापर्व की पूर्व संध्या राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
राज्यपाल उइके ने कहा कि यह पर्व दान की परंपरा का प्रतीक है. अन्न दान का यह पर्व छत्तीसगढ़ राज्य की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन में सम्पन्नता और समानता की भावना को प्रकट करता है. इस अवसर पर मैं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करती हूँ.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी तिहार हमारी प्रचाीन और समृद्ध परंपरा का प्रतीक. इस महापर्व को छत्तीसगढ़ के हर कोने में मनाया जाता है. पुन्नी के मौके पर दान-पुन करने का बड़ा महत्व है. इस मौके पर मैं प्रदेशवासियों को अपनी बधाई देता हूँ. मैं यही कामना करता हमारा कृषि प्रधान प्रदेश हमेशा धान-धन से भरा रहा. सुपोषित छत्तीसगढ़ का एक अभियान हमने शुरू किया है. इस महापर्व से मैं लोगों से यही मांगता हूँ कि वे हमारे इस अभियान में भागीदर स्वस्थ्य और मजबूत छत्तीसगढ़ बनाने में सहभागी बनें.